Submit School Fees

 

विद्यालय के नवीन सत्र 2025-26 हेतु शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में

  • कृपया निम्न कक्षावार दिये गए विवरण के अनुसार देय समस्त धनराशि विद्यालय की वेबसाइट www.upsainikschool.org/lucknow/ के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं ।
  •  

  • सामान्य शुल्क हेतु
  • क्र. मद कक्षा 7 कक्षा 8 कक्षा 9 कक्षा 10 कक्षा 11 कक्षा 12
    (क) विद्यालय शुल्क(वार्षिक) 50000.00 50000.00 50000.00 50000.00 50000.00 50000.00
    (ख) मेंटीनेंस चार्ज (वार्षिक) 2000.00 2000.00 2000.00 2000.00 2000.00 2000.00
    (ग) हाउस फण्ड (वार्षिक) 1000.00 1000.00 1000.00 1000.00 1000.00 1000.00
    (घ) कम्प्यूटर शुल्क (वार्षिक) 1500.00 1500.00 1500.00 1500.00 - -
    (ड) बोर्ड परीक्षा शुल्क (वार्षिक) - - - 2500.00 - 2500.00
    (च) मेडिकल शुल्क (वार्षिक) 1000.00 1000.00 1000.00 1000.00 1000.00 1000.00
    (छ) रजिस्ट्रेशन शुल्क (वार्षिक) - - 500.00 - 500.00 -
    (ज)

    पाॅकेट मनी (6 माह के लिए)

    5000.00 5000.00 5000.00 5000.00 5000.00 5000.00
    (झ)

    यूनीफार्म शुल्क (वार्षिक)

    5000.00 5000.00 5000.00 5000.00 5000.00 5000.00
    (ञ)

    स्पैक्स (टेलीफोन) (वार्षिक)

    2160.00 2160.00 2160.00 2160.00 2160.00 2160.00
    कुल योग(रूपये में) 67660.00 67660.00 68160.00 70,160.00 66,660.00 68,660.00

 

  • स्ववित्तपोषित शुल्क हेतु
  • कक्षा शुल्क (रु.)
    कक्षा 7 1,17,660.00
    कक्षा 8 1,17,660.00
    कक्षा 9 1,18,160.00
    कक्षा 10 1,20,160.00
    कक्षा 11 1,16,660.00
    कक्षा 12 1,18,660.00

     

  • उपरोक्त अंकित धनराशि एक ही बार में जमा करना अनिवार्य है अधूरी धनराशि स्वीकार नही की जाएगी।
  • उपरोक्त के अतिरिक्त आपके पुत्र/पुत्री की बकाया धनराशि भी जमा करें।
  • आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने पुत्र/पुत्री की कक्षावार निर्धारित शुल्क जिस दिन आपके पुत्र/पुत्री को विद्यालय में उपस्थित होना है उस दिन तक अवश्य जमा कर दें। विद्यालय में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 अप्रैल 2025 है। तत्पश्चात रु0 100/- प्रतिदिन की दर से विलम्ब शुल्क लिया जाएगा। एक माह तक शुल्क जमा न होने पर आपके पुत्र/पुत्री का नाम छात्र पंजिका से काट कर उसे घर वापस भेज दिया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी अभिभावक की होगी।

 



FOR SUBMITTING THE SCHOOL FEES ONLINE
Please Click on the below mentioned link/button to submit the School Fees Online. The label on the button indicates the Payment Gateway. After clicking on the below button, the user has to fill up the (Student) details and proceed to the payment page… Select the mode of the payment i.e., Debit Card/Credit Card, Net Banking…. and pay your School Fees…. Don’t forget to save or take the print out of the transaction receipt for your record.

 

Student Fee Payment Process:

Please follow the below steps to pay your fees online:
1. Please click on the link:

2. The student will type SCHOOL NUMBER in the respective field.
3. Please fill all the form fields and submit.
4. After login students have to select their fees and click on Continue and Pay.
5. After a successful payment, the student can download the fee receipt.